पाकिस्तान में होगा आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025, 6 टीमें लेंगी हिस्सा

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा। 14 मार्च को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा की, जिसके अनुसार मुकाबले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और LCCA ग्राउंड में खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज शामिल हैं। ये टीमें आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 के टॉप 10 में जगह नहीं बना पाईं, इसलिए उन्हें क्वालीफायर में खेलना होगा। इसके अलावा, स्कॉटलैंड और थाईलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस टूर्नामेंट में जगह बनाई है।

इस टूर्नामेंट में शीर्ष टीमें आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version