पंजाब में HRTC बसों पर हमले के बाद हिमाचल सरकार का कड़ा फैसला, 600 बसों की आवाजाही रोकी
शिमला। पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों पर हुए हमलों को लेकर हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तब तक HRTC की 600 बसें पंजाब में नहीं रुकेंगी।
हिमाचल सरकार ने उठाए सख्त कदम
डिप्टी सीएम ने बताया कि अब पंजाब के बस अड्डों पर HRTC बसें पार्क नहीं होंगी। इस मामले को लेकर हिमाचल के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी से चर्चा की है और इसे केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों और ड्राइवर-कंडक्टर की सुरक्षा है।
CM सुक्खू ने भी जताई चिंता
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पंजाब में हिमाचल की बसों पर हमला हुआ है, जिसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से चर्चा की गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा।
खालिस्तानी समर्थकों के हमले के बाद हिमाचल सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है, जिससे यात्रियों और परिवहन कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।