रायपुर: छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री के 10 नए कार्यालय शुरू हो रहे हैं. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रजिस्ट्री में नई क्रांति के रूप में सामने आ रही है. इसमें अच्छी सुविधा, फ्री वाई-फाई, बैठने की बेहतर सुविधा मिलेगी. इसका पहला सेंटर नया रायपुर में खुलने जा रहा है, आने वाले समय में इसकी संख्या और भी बढ़ाई जाएगी.
CG NEWS: शातिर ठग ने व्यापारी को बनाया शिकार, 73 लाख का झांसा देकर की ठगी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के मॉडल के अनुरूप पंजीयन कार्यालय बनेंगे. नवा रायपुर में स्मार्ट पंजीयन कार्यालय का आज शुभारंभ हो रहा है. पासपोर्ट दफ्तर की तर्ज पर जमीन रजिस्ट्री के लिए रिफॉर्म किया जाएगा. सरकारी रजिस्ट्री कार्यालय के साथ स्मार्ट कार्यालय भी चलेगा. पीपीपी बेस मॉडल के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्री होगी.
15 से 20 मिनट में पूरी होगी रजिस्ट्री
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जो पंजीयन शुल्क साधारण रजिस्ट्री कार्यालय में लिया जाता है, उतना ही इसमें भी लिया जाएगा. पंजीयन के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा. 15 से 20 मिनिट में रजिस्ट्री पूरी होगी. वहीं सीजीपीएससी गड़बड़ी पर ओपी चौधरी ने कहा कि दोषियों को जेल भेजा जा रहा है. युवाओं को न्याय मिल रहा है. मोदी की गारंटी में सीबीआई जांच का वादा था, वो हमसे हमारी सरकार ने निभाया है.