छत्तीसगढ़ में MSME सेक्टर को मिलेगी नई मजबूती, CM विष्णु देव साय ने किया RAMP योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ में MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) योजना का शुभारंभ किया। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य MSME उद्यमों को विकसित करना और आर्थिक मजबूती प्रदान करना है।

इस योजना के तहत प्रदेश सरकार उद्यमियों को वित्तीय सहायता, तकनीकी विकास और व्यापारिक अवसरों में सहयोग प्रदान करेगी, जिससे छोटे और मध्यम व्यवसायों को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल छत्तीसगढ़ के व्यापारिक और औद्योगिक विकास में एक नई क्रांति लाएगी।

सरकार की इस नई योजना से प्रदेश के स्टार्टअप्स, व्यापारियों और स्थानीय उद्यमियों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version