चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता, देशभर में जश्न का माहौल
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। भारत ने 252 रनों का लक्ष्य 49 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में दूसरी ICC ट्रॉफी
यह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। पिछले साल 29 जून को उन्होंने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया था और अब महज 9 महीनों में दूसरी ICC ट्रॉफी जीत ली।
देशभर में जश्न, छत्तीसगढ़ में भी धूम
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में जयस्तंभ चौक पर हजारों लोग तिरंगा लहराते दिखे। दुर्ग में आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा, जबकि तिल्दा-नेवरा समेत अन्य शहरों में भी लोग सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने लगे।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी बधाई
टीम इंडिया की शानदार जीत पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “असाधारण खेल के असाधारण नतीजे!” साथ ही कई राजनीतिक दिग्गजों और पूर्व क्रिकेटरों ने भी भारतीय टीम को बधाई दी।
विराट-रोहित का गुजराती अंदाज में जश्न
फाइनल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया। विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने स्टंप्स को डांडिया बनाकर गुजराती अंदाज में नाचते हुए जीत का जश्न मनाया।
टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों को गर्व और खुशी से भर दिया है।