चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, देवी मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
रायपुर, 30 मार्च 2025 – शक्ति आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि आज से प्रारंभ हो गया है। इस वर्ष एक तिथि क्षय होने के कारण नवरात्रि आठ दिनों की होगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन पावन दिनों में व्रत और उपासना से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विशेष विधान है। छत्तीसगढ़ के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी, दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी, रतनपुर में मां महामाया, सूरजपुर में मां कुदरगढ़ी, चंद्रपुर में मां चंद्रहासिनी, धमतरी में मां अंगारमोती और बिलई माता मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
राजधानी रायपुर में भी श्रद्धालु मां महामाया मंदिर, रावाभांठा स्थित बंजारी मंदिर और आकाशवाणी चौक स्थित काली माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तगण आस्था और विश्वास के साथ मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं।