रायपुर : सिमगा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कामता में दो छात्राओं के शारीरिक शोषण के मामले में प्रभारी प्रधान पाठक और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं देने के मामले में स्कूल की एक शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. लगातार दो छात्राओं के शारीरिक शोषण की घटना से गांव में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है.
एसीबी का बड़ा एक्शन: कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह से जारी है तलाशी
यह मामला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कामता का है. स्कूल के प्रधान पाठक देवलाल साहू द्वारा कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली छात्राओं के शारीरिक शोषण किए जाने की शिकायत हुई है.
नवरात्र पर तोहफ़ा: छत्तीसगढ़ में दूध, घी और पनीर सस्ते, ग्राहकों को मिलेगा 1206 रुपए तक फायदा