बिलासपुर: पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल

बिलासपुर। देशभर में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जनता में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बिलासपुर में यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे और महंगाई के खिलाफ जुलूस निकालते हुए जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने खाली गैस सिलेंडर के साथ सड़कों पर प्रदर्शन किया और महंगाई का पुतला फूंककर सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। यूथ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देश में महंगाई अपने चरम पर है, जिससे आम जनता का घरेलू बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है, लेकिन सरकारें चुप्पी साधे बैठी हैं।

नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में तत्काल राहत दी जाए। साथ ही यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version