ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिंगराज थाना क्षेत्र के नागेश्वर टांगी इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां चंद्रग्रहण के दिन मांसाहारी भोजन करने पर एक परिवार को भारी कीमत चुकानी पड़ी। लगभग 10-15 युवकों की भीड़ ने घर में घुसकर हमला कर दिया, कपड़े फाड़े और बुरी तरह पीटा। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे अपने घर के अंदर ही खाना बना रहे थे और खा रहे थे, लेकिन उन्हें “हेतुवादी” या “तर्कवादी” कहकर निशाना बनाया गया।
चिकन बिरयानी, मछली बना रहा था परिवार
परिवार का कहना है कि उन्होंने चंद्रग्रहण को वैज्ञानिक और तार्किक नजरिए से देखा और रोज की तरह चिकन बिरयानी एंव मछली पका रहे थे। लेकिन इस बात से कुछ धार्मिक कट्टरपंथी नाराज हो गए। कट्टरपंथियों का आरोप था कि परिवार “हेतुवादी” या “तर्कवादी” है यानी वे लोग जो धर्म और भगवान में विश्वास नहीं रखते। हमला करने वाले युवकों ने कथित तौर पर धार्मिक नारे लगाए और परिवार के सदस्यों को मारा।
Chandra Grahan 2025: 82 मिनट तक ‘ब्लड मून’, लगा सबसे लंबा चंद्र ग्रहण; जानें क्यों था खास?
घर के अंदर घुस गई भीड़, किया हमला
बताया गया कि भीड़ ने जबरन दरवाजा तोड़ा, खिड़कियों के शीशे चकनाचूर कर दिए और घर के अंदर घुसकर हमला किया। महिलाओं के कपड़े फाड़े गए, पुरुषों को डंडों और लाठियों से पीटा गया। आस-पास के लोग डर से कुछ नहीं कर पाए। इस पूरी घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद लिंगराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। हालांकि, तब तक परिवार के कई सदस्य घायल हो चुके थे और घर को काफी नुकसान पहुंच चुका था। पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है।