Bastar Dussehra: बस्तर दशहरा के रथ निर्माण स्थल पर शराब के नशे में सिरहासार भवन में घुसकर बिरियानी खाने वाले युवक को कारीगरों ने जमकर पीटा। रथ बस्तर दशहरा की आस्था और परंपरा का प्रतीक है और निर्माण स्थल पर इस तरह की हरकत से माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कोयला घोटाला: सौम्या चौरसिया के पूर्व निजी सचिव जयचंद कोसले गिरफ्तार, EOW ने मांगी 14 दिन की रिमांड
बताया जा रहा है रथ का निर्माण कार्य कर रहे कारीगरों ने देखा कि युवक निर्माण स्थल में शराब के नशे में घुस गया और वहां बिरियानी खा रहा था। यह देख कर कारीगर आग बबूला हो गए और उन्होंने युवक को रस्सी से बांधकर पीटा।
CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ PSC घोटाले मामले में पांचों आरोपी CBI की अदालत में पेश, जांच जारी
पीटे गए युवक की पहचान गंगा के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।