हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बयान – “देश में खत्म हो गई कांग्रेस, भाजपा की लगातार जीत”
अंबाला, 13 मार्च 2025 – हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस नाम की चीज़ न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश से खत्म हो गई है।”
उन्होंने कहा कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां भाजपा की जीत हो रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा और दशा बदल दी है। उन्होंने विकास की राजनीति शुरू की, जिसे जनता ने पसंद किया।
होली पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा, “अगर आप हिंदुस्तान में रह रहे हैं, तो यह हिंदुओं का देश है और हिंदू अपने त्योहार धूमधाम से मनाएंगे।” उन्होंने कहा कि अगर होली के दौरान किसी पर रंग पड़ जाता है, तो उसमें सहनशक्ति होनी चाहिए। विज ने यह भी बताया कि वह स्वयं होली नहीं खेलते और इसी कारण घर में ही रहते हैं।