गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के निमधा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कुएं में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मरवाही पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मरवाही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।।
दरअसल, पूरा मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां निमधा गांव के खेरवाटोला में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुए में मिलने से हड़कंप मच गया। जहां मृतक युवक की पहचान असवन सिंह गोंड पिता छोटेलाल सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष निवासी महुवार टोला, ग्राम निमधा के रूप में हुई है।
वहीं मृतक का शव निमधा गांव के खेरवाटोला के एक कुएं में देखा गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना मरवाही पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।