बलरामपुर : जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाली एक गंभीर घटना सामने आई। शासकीय माध्यमिक शाला झोरपारा में कक्षा सातवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपों ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। मीडिया में खबर को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा ने आरोप लगाया है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक घुरन पटेल उसे लंबे समय से गलत तरीके से छूता था । शिक्षक की अशोभनीय हरकतों से तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया। यहां तक कि वह त्रैमासिक परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाई। इस गंभीर घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने अपनी बड़ी बहन को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने मामले को सार्वजनिक किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
खबर छपने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन पर दबाव बना। नतीजा यह हुआ कि शिक्षक घुरन पटेल, जो इस स्कूल के प्रधान पाठक भी थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही शंकुल समन्वयक को भी पद से हटाते हुए शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।