रायपुर: पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने सीएम हाउस के सामने 4 अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए उन्होंने रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है. कंवर पहले ही कोरबा कलेक्टर को हटाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिख चुके हैं.
पूर्व गृह मंत्री कंवर ने रायपुर कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में कहा कि कोरबा कलेक्टर अजित वसंत के विरुद्ध जन भावना को देखते हुए 14 बिंदुओं पर मुख्यमंत्री सहित कई केबिनेट मंत्री के समक्ष शिकायत कर चुका हूं, लेकिन ऐसे भ्रष्ट हिटलर प्रशासक के विरुद्ध कोई जांच नहीं किए जाने पर मुझे धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.
इससे मुझे समझ आ रहा है कि मुख्यमंत्री का आवास कार्यालय में बैठे कुछ आईएएस अधिकारी के कंट्रोल में सरकार चल रहा है, जो भ्रष्ट अधिकारी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री को वास्तविक जानकारी से अवगत नहीं कराते हुए उन्हें गुमराह कर रहे हैं. इसके पहले भी मैने पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में कई बड़े घोटाले की मोदी सरकार से शिकायत की थी, जिसकी जांच में शिकायत का सभी बिंदु प्रमाणित हुए.
जब मेरे जैसे वरिष्ठ नेता की शिकायत…
इसके साथ कंवर ने पत्र में कहा कि जब मेरे जैसे वरिष्ठ अनुभवी नेता के शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं तो अन्य जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को किस तरह से संज्ञान लिया जा रहा होगा समझा जा सकता है. कोरबा कलेक्टर के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालते में सरकार में बैठे बड़े अधिकारियों का योगदान होना लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है. अतः मैं 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास के सामने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ धरने पर बैठने की सूचना दे रहा हैं.