बिलासपुर : शहर के गोल बाजार इलाके में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आग की चपेट में एक नहीं बल्कि चार दुकानें आ गई हैं। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
CG News : अचानक आई बाढ़ में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बहकर पलटी, 7 मजदूर बहे
मिली जानकारी के अनुसार, आग गोलबाजार के अपना लॉज स्थित दुकानों में अचानक भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते वंदना हैंडलूम, मास्को शू, बालाजी ड्रायफ्रूट्स और महामाया बैग समेत चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
Liquor scam : ईडी का दावा, चैतन्य बघेल ने 16.70 करोड़ अवैध कमाई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में लगाई
आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। फिलहाल आग लगने की कारण अज्ञात है। फिलहाल आगजनी में नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।