शंभू बॉर्डर पर 13 महीने बाद किसानों का धरना खत्म, हाईवे पर बहाल हुई आवाजाही
पंजाब: हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर करीब 400 दिनों से जारी किसानों का धरना आखिरकार समाप्त हो गया। इसके बाद वीरवार को प्रशासन ने शंभू-अंबाला हाईवे को एक तरफ से पूरी तरह खोल दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।
धरना समाप्त होने की प्रक्रिया बुधवार शाम से शुरू हुई, जब पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया। इसके बाद हरियाणा सरकार ने भी युद्धस्तर पर रास्ता साफ करने का काम शुरू किया। वीरवार तड़के हरियाणा की ओर से बुलडोजर भेजे गए, जिन्होंने कंक्रीट के बैरिकेड्स हटाने का कार्य किया।
फरवरी 2024 में विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने शंभू बॉर्डर पर डेरा डाल लिया था, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने दिल्ली कूच से पहले ही उन्हें रोक दिया था। इस कारण से यह बॉर्डर पूरी तरह से बंद हो गया था, जिससे यात्रियों को 20 किमी अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा था।
पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि धरना खत्म कराने में पंजाब पुलिस ने कोई बल प्रयोग नहीं किया, बल्कि किसानों ने खुद सहयोग किया। अब जल्द ही हाईवे को पूरी तरह से खोलकर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।