रायपुर: पार्षद आकाश तिवारी का निष्कासन रद्द, कांग्रेस में वापसी
रायपुर, 19 मार्च 2025 – रायपुर नगर निगम के पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं पूर्व MIC सदस्य आकाश तिवारी का कांग्रेस से निष्कासन रद्द कर दिया गया है। आज राजीव भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने उन्हें पुनः कांग्रेस में शामिल कराया।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, उमेश पटेल, ताम्रध्वज साहू, रवींद्र चौबे, मलकीत सिंह गेंदू सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।