शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर, 13 मार्च 2025 – थाना मौदहापारा, रायपुर में एक महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरिफ खान ने शादी का प्रलोभन देकर उसे केके रोड स्थित एक होटल में रखा और 2 दिसंबर 2024 से 7 मार्च 2025 तक शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात कही, तो आरोपी ने उसे कमरे में बंद कर मारपीट भी की।
पीड़िता की शिकायत पर थाना मौदहापारा पुलिस ने आरोपी आरिफ खान (30 वर्ष, निवासी रहमानिया चौक, रायपुर) को एक घंटे के भीतर हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक केसरी नंदन नायक के निर्देश पर अंजाम दिया गया। मौदहापारा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो कि गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई के अभियान का हिस्सा है।
मामला: अपराध क्रमांक 42/2025
धारा: 64, 64(2)(एम), 69, 115(2), 127(2) बीएनएस