वार्ड 07 पार्षद खेम कुमार सेन ने नई पाइप लाइन के लिए जोन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
रायपुर, 08 मार्च 2025 – वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद खेम कुमार सेन ने जोन आयुक्त क्रमांक 09 मोवा को दलदलसिवनी के द्वारिका विहार कॉलोनी, दया नगर कॉलोनी, अयोध्या नगर कॉलोनी और हर्ष प्राइड में नई पाइपलाइन बिछाने की मांग को लेकर लिखित ज्ञापन सौंपा।
पार्षद खेम कुमार सेन ने बताया कि इन क्षेत्रों में जल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द नई पाइपलाइन बिछाने की मांग की, ताकि लोगों को स्वच्छ और नियमित जल आपूर्ति मिल सके।
इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया और प्रशासन से शीघ्र समाधान की अपील की।