मोवा से जोरा तक बनेगा 15 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे, 25 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
रायपुर: शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए मोवा अंडरब्रिज से जोरा तक 14.70 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। इस परियोजना की घोषणा बजट में की गई है और इसके लिए 1295 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
7 सिग्नलों पर बचेगा 15 मिनट का समय
यह नया एक्सप्रेस-वे शंकर नगर, खम्हारडीह, कचना और लभाण्डी से होते हुए जोरा तक जाएगा। इससे 25 लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस मार्ग पर 6 ओवरब्रिज और 5 डबल डेकर बनाए जाएंगे, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और यात्रा में लगने वाला समय घटेगा।
इस परियोजना के पूरा होने से शहर के प्रमुख इलाकों के बीच यातायात और सुगम होगा तथा लोगों को यात्रा में 15 मिनट तक का समय बचाने में मदद मिलेगी।