रायपुर के कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी, बुर्का पहनकर आया था चोर
रायपुर। शहर के पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में 30 लाख रुपये की बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ने बुर्का पहनकर दुकान में प्रवेश किया और कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद शोरूम बंद होने का इंतजार किया। शोरूम बंद होते ही उसने चोरी की योजना को अंजाम दिया।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है और 31 मार्च की रात को हुई। पुलिस के अनुसार, चोर रात करीब 9:30 बजे शोरूम में घुसा लेकिन बाहर नहीं निकला, बल्कि दुकान के अंदर ही छिपा रहा। किसी भी कर्मचारी को इस पर शक नहीं हुआ।
रात में जब सभी कर्मचारी शॉप बंद कर चले गए, तो आरोपी कैश काउंटर के पास पहुंचा और वहां रखे दो लॉकर तोड़कर करीब 30 लाख रुपये चुरा लिए। चोरी के बाद उसने छत से रस्सी के सहारे शोरूम से बाहर निकलकर फरार हो गया।
फिलहाल, इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और सिविल पुलिस कर रही है। आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।