Greater Noida dowry case: यूपी के ग्रेटर नोएडा में निक्की की दहेज के लिए हत्या के मामले ने हर किसी को झकझोर दिया है। इस खौफनाक वारदात के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। निक्की के पति विपिन भाटी 14 दिन के लिए जेल भेजा जा चुका है और उसी मां दयावती को गिरफ्तार कर लिया है। निक्की का ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित भाटी अब तक फरार है। पुलिस की 8 टीमें दोनों की तलाश में दिल्ली-NCR में दबिश दे रही हैं।

शादी के 1 साल बाद दर्दनाक घटना: पति ने पत्नी की हत्या कर थाने में आत्मसमर्पण किया

विपिन को नहीं है पछतावा

पत्नी को जिंदा जलाने वाला जल्लाद अस्पताल पहुंच गया है लेकिन उसके चेहरे पर पछतावे की एक शिकन तक नहीं है, अभी भी वो अपना गुनाह नहीं कबूल रहा है। पुलिस ने रविवार को आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि निक्की भाटी का इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने और अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की मांग को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने यह भी कहा कि उसे इस घटना का “कोई पछतावा” नहीं है, जिसके कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई।

Donald Trump Hand Injury: क्या ट्रंप छिपा रहे हैं कोई गंभीर बीमारी? हाथ की हालत देख लोग हैरान

14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी पति विपिन 

निक्की की बहन की शिकायत पर पुलिस ने 23 अगस्त को पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस आरोपी पति विपिन को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपी दरोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करके आरोपी को सिरसा चौराहे के पास पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। नोएडा कोर्ट ने आरोपी विपिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले में निक्की का बेटा सबसे अहम गवाह है। वो बार-बार अपने पिता की हैवानियत को बता रहा है।

Animesh Kujur ने रचा इतिहास: 200 मीटर में स्वर्ण पदक, टोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

महिला आयोग ने पुलिस से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

वहीं, आपको बता दें कि निक्की हत्याकांड पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को लेटर भेजकर सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और तीन दिनों के अंदर मामले की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही पीड़िता के परिजनों और गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है। यूपी महिला आयोग भी इस मामले पर गंभीर है। वहीं बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज निक्की के परिजन प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

Raipur News : कबीर नगर में तड़के 5 बजे 100 पुलिसकर्मियों की बड़ी छापेमारी… मचा हड़कंप

निक्की और विपिन की 2016 में हुई थी शादी

निक्की ने 2016 में विपिन भाटी से शादी की थी और कासना स्थित अपने पैतृक घर में रहती थी। उसकी बहन कंचन की शादी भी विपिन के भाई रोहित से हुई है। कंचन की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, गुरुवार की शाम निक्की पर उसके पति और सास दया ने हमला किया था। जब कंचन ने बीच-बचाव किया, तो उसकी भी पिटाई की गई। विपिन ने कथित तौर पर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी।

Share.
© 2025 News Lead 18. Designed by Nimble Technology.
Exit mobile version