महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI छापे पर सीएम विष्णु देव साय का बयान – “कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा”
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर CBI छापे को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
भूपेश बघेल ने छापेमारी को लेकर एक्स (Twitter) पोस्ट में लिखा, “मेरी अनुपस्थिति में मेरे शासकीय आवास में बिना सूचना दिए प्रवेश करना पूर्णतः अनाधिकृत है।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम साय ने कहा, “बघेल के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए वह कुछ भी कह रहे हैं। CBI महादेव सट्टा ऐप की जांच कर रही है, जिससे हमारे युवाओं को सट्टे की लत लग गई और उनकी जिंदगी बर्बाद हुई। इसमें किसी दल का सवाल नहीं है। जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी को नहीं बख्शा जाएगा।”