आज रायपुर में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग रायपुर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सेन, रायपुर लोकसभा महासचिव प्रदुमन शर्मा तथा रायपुर ग्रामीण विधानसभा यूथ अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ रिज़वी ने अपने 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी के नेतृत्व में प्रवेश किया।
इस अवसर पर लक्ष्मण सेन ने कहा कि “देश में केवल कांग्रेस पार्टी ही एक सशक्त विकल्प के रूप में जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है। भाजपा सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर, बिजली बिल, किसानों की खाद संकट, बेरोजगारी, और जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर रही है। छत्तीसगढ़ में नशा, लूटपाट और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। जनता को गुमराह करने वाली भाजपा से अब प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है।”
वहीं, कांग्रेस में शामिल हुए प्रदुमन शर्मा (रायपुर लोकसभा महासचिव) ने कहा कि “हम कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में जनता की आवाज़ बुलंद करेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तथा सामाजिक न्याय के लिए निरंतर संघर्षरत रहेंगे। भाजपा के कुशासन से जनता का मोहभंग हो चुका है और कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है जो जनता की समस्याओं का समाधान कर सकती है।”
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: स्कूलों की रसोई और डाइनिंग एरिया में लगेंगे CCTV कैमरे
इसी प्रकार, मोहम्मद आरिफ रिज़वी ने भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को युवाओं और आम जनता के लिए समर्पित बताते हुए पार्टी की मजबूती हेतु कार्य करने का संकल्प लिया।
आज का यह सामूहिक कांग्रेस प्रवेश छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ा संदेश देता है कि जनता अब भाजपा की खोखली नीतियों को नकार चुकी है और कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी है।