रायपुर में देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव शुरू, ‘विकसित पोल्ट्री – विकसित छत्तीसगढ़’ की थीम पर हो रहा आयोजन
रायपुर, छत्तीसगढ़ – देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव मंगलवार, 8 अप्रैल से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रारंभ हो गया। यह भव्य आयोजन राजनांदगांव स्थित आईबी ग्रुप के तत्वावधान में ‘विकसित भारत’ की तर्ज पर ‘विकसित पोल्ट्री और विकसित छत्तीसगढ़’ की अवधारणा को केंद्र में रखकर किया जा रहा है।
कॉन्क्लेव में देशभर के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में पोल्ट्री फार्मर्स और ट्रेडर्स हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन का उद्देश्य पोल्ट्री इंडस्ट्री में आधुनिक तकनीकों, व्यवसायिक संभावनाओं और सतत विकास पर संवाद स्थापित करना है।
कार्यक्रम में आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बहादुर अली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह कॉन्क्लेव पोल्ट्री उद्योग के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा और छत्तीसगढ़ को इस क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।