रायपुर : राजधानी रायपुर में पुलिस और नक्सल विरोधी दस्ते (DVCM टीम) को बड़ी सफलता मिली है. माओवादी संगठन से जुड़े पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. यहां दोनों फर्जी आईडी प्रूफ बनकर रहे थे.
CG CRIME : सोशल मीडिया पर समाज का अपमान, विवाद में युवक का मर्डर
जानकारी के मुताबिक, पुलिस और DVCM टीम की कार्रवाई में पकड़ाए आरोपी जग्गू और कमला फर्जी आधार कार्ड बनाकर रायपुर में रह रहे थे. अबतक की जांच में सामने आया है कि दोनों माओवादी संगठन में एक्टिव रूप से जुड़े हुए थे. DVCM टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं.