रायपुर : राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चार दिन पहले महिला थाना परिसर में आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला ने आखिरकार रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। दरअसल, पति-पत्नी के विवाद को लेकर महिला काउंसलिंग के लिए थाने पहुंची थी। इसी दौरान उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और चीखते-चिल्लाते हुए थाने के अंदर दौड़ गई।
CG Crime News : बेटे के लात-घूंसों से घायल पिता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
महिला आयोग और पुलिस से भी शिकायत की थी। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला है। पति पर लगातार मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाई थी। बताया गया कि दोनों ने करीब 5 साल पहले लव मैरिज की थी और उनके दो बच्चे भी हैं।
Gariaband Encounter: 10 नक्सली लीडर्स के एनकाउंटर के बाद DGP ने जवानों के साथ खाया ‘बड़ा खाना’
बहन ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही महिला को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इस मामले में महिला आयोग और पुलिस से भी कई बार शिकायत की गई थी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले के हर पहलू की छानबीन की जा रही है।