रायपुर में कानून व्यवस्था पर सवाल, होटल मालिक पर व्यवसायी को बंधक बनाने और धमकी देने का आरोप
रायपुर, 31 मार्च 2025: राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रैंड नीलम होटल के मालिक संजय सिंह स्थापक पर व्यवसायी पार्थिव राय को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देने और जबरन राजीनामा कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़ित पार्थिव राय के अनुसार, 29-30 मार्च की रात करीब ढाई बजे से 30 मार्च की दोपहर चार बजे तक होटल ग्रैंड नीलम के मालिक संजय सिंह स्थापक ने उन्हें जबरन बंधक बनाकर रखा और बेरहमी से मारपीट की। इस घटना का स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज होटल के कैमरों में दर्ज हुआ है। पीड़ित ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर मोबाइल के माध्यम से पुलिस को मैसेज भेजा, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुक्त कराकर थाने ले गई।
थाने में भी दी गई धमकियां, पुलिस बनी रही मौन
पार्थिव राय का आरोप है कि थाने में भी संजय सिंह स्थापक के गुंडों ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं। आरोपियों ने खुलेआम कहा,
“थाने के बाहर निकल, यहां भी तेरा अंजाम बुरा होगा और तू रोज मार खाएगा अगर राजीनामा नहीं किया तो।”
चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, लेकिन फिर भी एसआई एच.आर. यादव और अन्य पुलिसकर्मियों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
थाना तेलीबांधा की पुलिस पीड़ित को होटल से निकालकर थाने तो लाई, लेकिन पुलिस की चुप्पी ने कर्तव्यहीनता और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या होगी कार्रवाई?
फिलहाल, इस मामले में उच्च अधिकारियों की प्रतिक्रिया का इंतजार है। पीड़ित ने न्याय की मांग की है और मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है।