दिल्ली में सड़क नामकरण को लेकर विवाद, अकबर रोड के बोर्ड पर पोती गई कालिख
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़क नामकरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय बौद्ध संघ के सदस्यों ने अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोत दी और वहां ‘महर्षि वाल्मीकि मार्ग’ का पोस्टर चिपका दिया।
घटना के बाद इलाके में हलचल मच गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देशभर में ऐतिहासिक स्थलों और मार्गों के नाम बदलने को लेकर बहस तेज हो रही है।
फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन लोग शामिल हैं।