मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले बीजापुर के युवा, नक्सलमुक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ का जताया संकल्प
रायपुर, 19 मार्च 2025 – ‘स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर रायपुर पहुंचे बीजापुर जिले के युवाओं ने आज विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से आत्मीय संवाद कर उन्हें छत्तीसगढ़ को विकसित और समृद्ध बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
युवाओं के चेहरों पर विधानसभा की कार्यवाही देखने की खुशी साफ झलक रही थी। बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त की कि वे अपने गांव, जिले और प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त देखना चाहते हैं और विकास की मुख्यधारा में शामिल होकर उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने युवाओं की मजबूत इच्छाशक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “इनका संकल्प ही हमारा संकल्प है।” उन्होंने विश्वास जताया कि डबल इंजन सरकार जल्द ही नक्सलवाद के अंधकार को समाप्त कर बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार बस्तरवासियों के जीवन को संवारने और खुशहाली लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Related posts:
- रायपुर में आर्ट ऑफ लिविंग का महासत्संग: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति, सरकार और AOL के बीच हुआ महत्वपूर्ण एमओयू
- छत्तीसगढ़ भाजपा में अनुशासनहीनता पर कार्रवाई, बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित
- रायपुर जिला पंचायत चुनाव स्थगन पर हंगामा, विनोद तिवारी ने बताया लोकतंत्र की हत्या
- IPS रजनेश सिंह बने SSP, नक्सल विरोधी अभियानों में अहम भूमिका